Indore Metro

हिन्दुओं को हिंसक कहने पर बवाल,राहुल गांधी की अर्थी पर पुतला रखकर शवयात्रा निकालकर पुतला दफनाया

Spread the love

प्रवीण जोशी

संसद के लोकसभा सत्र में हिन्दुओं को हिंसक कहे जाने पर देश भर में राहुल गांधी के पुतले जलाए जा रहे है। इंदौर में अनोखा प्रदर्शन हुआ है जहां अर्थी के साथ राहुल गांधी का पुतला दफनाया गया है।

पुतला दफनाने की चेतावनी के बाद हिन्दू जागरण मंच और पुलिस के बीच आपसी खिंचतान के बाद हिन्दू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने पुतला दफनाया । अलसुबह से कब्रिस्तान के आसपास रावजी बाजार थाने से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। साथ ही कब्रस्तान के गेट पर ताला भी लगाव दिया।

यहां हिन्दूवादियों कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच जमकर खिंचतान मची रही। जहां हिन्दूवादियों को पुलिस ने कब्रिस्तान जाने से रोका ,जिसके बाद राहुल गांधी के पुतले को रेलवे ब्रिज के नीचे ही हिन्दूवादियों ने दफना दिया। मोके पर हिन्दु जागरण मंच के प्रवीण यादव, रोहित पटेल, शुभम प्रजापत , बंटी कौशल, लोकेन्द्र सैन, रवि यादव, सुरेश केसरिया, मनीष टाँक, कृष्णा राठौर, एवं मंच के सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *