Bihar

NDA कोटे से राज्यसभा भेजे जायेंगे उपेंद्र कुशवाहा

Spread the love

उपेंद्र कुशवाहा को NDA ने बड़ा तोहफा दिया है। RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को NDA कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा NDA के बड़े सहयोगी BJP के कोटे से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव 2024 हार गए थे। लेकिन, इसके बाद भी बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए NDA ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कहना है कि NDA की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा। ये NDA के सभी दलों का सामूहिक फैसला है।

बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान कुशवाहा वोटरों की एनडीए से नाराजगी की खबरें आ रही थी, जिसके बाद से NDA लगातार कुशवाहा वोटरों के बीच अपनी पैठ बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रयासों में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *