वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूड प्रतिमा का अनावरण समारोह 2 जून को
प्रवीण जोशी, अर्जुन राजपूत
मेवाड के सूर्य वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारुड प्रतिमा का अनावरण समारोह आगामी 2 जून रविवार को साय 4 बजे एम आर 12 स्थित फिनिक्स टाउनशिप कैलोद हाला में होने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुंवर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड होंगे। आयोजन महाराणा प्रताप सेवा समिति फिनिक्स टाउनशिप केलोद हाल की ओर से किया जा रहा है। सहयोगी संगठन के रूप में राजपूत प्रगति परिषद इंदौर एवं महाराणा सेना इंदौर होंगे
समारोह के प्रमुख अतिथि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट होंगे ।समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी विजय सिंह परिहार करेगे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप मे आईडीए के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, राजपूत समाज के सरंक्षक डॉ. मोहनसिंह सेंगर, आरएसएस के जिला संघ चालक रामनरेश भदोरिया , सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जोशी, विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त उपाध्यक्ष माला ठाकुर, राष्टीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रतापसिंह चौहान, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष,जितेंद्रसिंह ठाकुर, राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनुराग प्रताप सिंह राघव, आयकर अधिकारी शेरसिंह गिन्नोरे, ( संरक्षक राजपूत प्रगति परिषद इंदौर ) इंदौर जनपद अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरसिंह चौहान, ग्राम पंचायत कैलोद हाला के सरपंच जितेंद्र सिंह डोडिया होंगे।
इसके अलावा विभिन्न राजपूत संग ठनों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहेगे।