Uttar Pradesh

संविधान बचाने की आड़ में पीडीए को गुमराह कर उनका वोट लिया: मायावती

Spread the love

BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) को गुमराह कर वोट हासिल करने का आरोप लगाया, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म X पर लिखा कि सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है।

उन्होंने आगे कहा कि जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बसपा सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें। दरअसल, मायावती ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रविवार को समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की घोषणा की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुआ था। राजनीतिक विश्लेषकों का आकलन था कि PDA समाज का ही कोई नेता इस पद के लिए चुना जाएगा। लेकिन सपा ने अलग ही दांव चला और यूपी को संदेश देने की कोशिश की कि PDA की बात करने के बावजूद वो ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *