राजकुमार जैन को यातायात प्रबंधन पुलिस ने किया सम्मानित
एक दशक से भी अधिक समय से #अरेओभिया के नाम से सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा जनअभियान चला रहे राजकुमार जैन के द्वारा यातायात प्रबंधन/जागरूकता के क्षेत्र में दिए जा रहे अतुलनीय योगदान के लिए पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी द्वारा उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ प्रशस्ति पत्र सधन्यवाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर यातायात सिपाही सुमंत सिंह भी मौजूद थे।
अपने सम्मान से अभिभूत जैन ने कहा कि गौरव के इस अवसर मैं इंदौर पुलिस, यातायात प्रबंधन मित्रों, इंदौर के जागरूक और संवेदनशील मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मित्रों का आभार व्यक्त करता हूं। आप सबके अनवरत सहयोग से हम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जगाने का काम कर रहे हैं और हमारी इस मुहिम में आम जनता का सक्रिय सहयोग बढ़े तो शीघ्र ही इंदौर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सुरक्षित शहरों की सूची में नम्बर वन बन जायेगा।
उन्होंने जनता से आव्हान किया कि सड़क दुर्घटना में किसी अपने को खो देना एक ऐसा दारुण दुख है जो पीछे छुटा परिवार ताउम्र भुगतता है। इस दुख से बचने के लिए हमें अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क पर उनके पालन का आग्रह करना चाहिए।
उपायुक्त तिवारी ने इंदौर के वाहन चालकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर तेजी से बदल रहा है और लाल बत्ती पर रुकने वाले वाहनों की संख्या में निरंतर हो रही वृद्धि इस बात का जीवंत प्रमाण है कि वाहन चालक यातायात नियमों को अपने जीवन में अपना रहे हैं।