ग्वालियर में होगी नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा की भव्य अगवानी
मनोज जैन नायक
नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के ग्वालियर आगमन पर ग्रेटर ग्वालियर की सकल जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी ।
प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान जी के जन्म एवं तप कल्याण के अवसर पर 23 मार्च को बलबीर नगर दिल्ली से गिरनार जी गुजरात के लिए प्रारम्भ हुई श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा की तैयारी के लिए कल रविवार 13 अप्रेल को रात्रि में जैन छात्रावास ग्वालियर में ग्रेटर ग्वालियर सकल जैन समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता निर्मल जैन मारसंस द्वारा की गयी। विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के मध्य प्रदेश के प्रांत प्रमुख राकेश जैन गोहिल एवं यात्रा संयोजक महेन्द्र जैन भैयन शिवपुरी उपिस्थित थे।
वीर शिक्षा समिति के सचिव डॉ.मुकेश जैन ग्वालियर ने बताया कि सर्व प्रथम पं. अनुभव जैन के मंगलाचरण से मीटिंग का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत जैन समाज ग्वालियर की ओर से पूर्व कलेक्टर आर के जैन IAS, वीर शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन एडवोकेट,सकल जैन समाज महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन, स्वर्ण मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल,मुरार जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जैन ऐसा वाले, महिला प्रतिनिधि मंडल से दीपिका जैन, ग्वालियर मंदिर कमेटी की ओर से अध्यक्ष पदम जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र जैन टोंगया, जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालचंद जैन, राजेश जैन बंटी भैया पूर्व अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष जैन मिलन आदि ने ग्वालियर में विश्व जैन संगठन द्वारा आयोजित की जा रही । श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का ग्वालियर महानगर में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन हो इसकी तैयारी के लिए रूप रेखा मीटिंग में रखी। ग्रेटर ग्वालियर की लश्कर, ग्वालियर एवं मुरार से पधारे जैन समाज के सभी सदस्यों ने एकमत से रिटायर्ड कलेक्टर आर के जैन IAS को संरक्षक एवं महेन्द्र जैन टोंगया जी को संयोजक नियुक्त किया। दोनों महानुभाव के साथ मिलकर ग्रेटर ग्वालियर की सकल जैन समाज की एक बृहद कार्यसमिति का गठन करके पूरी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी।
मींटिग में राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के मध्य प्रदेश प्रांत प्रमुख राकेश जैन गोहिल भोपाल ने भी अपने विचार रखे और बताया कि विश्व जैन संगठन द्वारा आयोजित की जा रही श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा को दिगंबर श्वेतांबर जैन समाज के सभी आचार्यों एवं साधु संतों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। एवं भारत के अनेक संसद सदस्य एवं विधायकों ने भी धर्म पद यात्रा को समर्थन दिया है।
राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ मध्य प्रदेश की सभी स्थानों की शाखाओं के सदस्य भी मिलकर पूरे मध्य प्रदेश में धर्म पदयात्रा का भव्य स्वागत सत्कार करेंगे। जिसके लिए मयंक जैन इंदौर एवं महेन्द्र जैन भैयन शिवपुरी को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
मीटिंग के पूर्व महेन्द्र जैन भैयन शिवपुरी ने श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह धर्म पदयात्रा 1500 किमी से अधिक की धर्म पदयात्रा है, जो की 101 दिन में भारत के दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र प्रांत के अनेक स्थानों से निकलती हुई अंत में गुजरात प्रांत के अहमदाबाद होकर जूनागढ़ जिले में स्थित 22 वें तीर्थंकर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान के निर्वांण कल्याणक महोत्सव आषाण शुक्ला सप्तमी 2 जुलाई को श्री गिरनार जी की 5 वीं टोंक पर निर्वाण लाडू समर्पित करके समाप्त की जायेगी। इस धर्म पदयात्रा का नेतृत्व विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन विश्वास नगर दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वह स्वयं पूरी यात्रा पैदल ही तय कर रहे हैं।
20 अप्रेल की शाम इटावा से चलकर भिण्ड रोड़ पर मध्य प्रदेश में 21 अप्रेल को चंबल पुल से होकर बरासो के प्राचीन जैन मंदिर पर भिण्ड एवं फूप की जैन समाज द्वारा धर्म पदयात्रा की भव्य अगवानी की जायेगी।
सकल जैन समाज भिण्ड द्वारा 22 अप्रेल को भिण्ड नगर में भव्य स्वागत अभिनंदन इस यात्रा का किया जायेगा। इसके उपरांत 23 अप्रेल को मेहंगाव,24 अप्रेल को गोहद चौराहा, 25 अप्रेल को सुबह मालनपुर से प्रस्थान करके 26 अप्रेल की शाम को श्री नेमि गिरनार धर्मपद यात्रा गोले के मंदिर से ग्वालियर में प्रवेश करेगी। 26 अप्रेल की शाम एवं रविवार 27 अप्रेल की सुबह- शाम यह धर्मपद यात्रा ग्रेटर ग्वालियर के ग्वालियर,लश्कर एवं मुरार में धर्म प्रभावना करेगी। इस दौरान ग्रेटर ग्वालियर के अनेक स्थानों पर सकल जैन समाज ग्वालियर के सभी महिला पुरूष संगठनों के द्वारा धर्मपद यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा। 28 अप्रेल को यह धर्म पद यात्रा डबरा के लिए प्रस्थान करेगी।
अंत में वीर शिक्षा समिति के सचिव मुकेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। मीटिंग का शानदार संचालन श्री सोनागिर जी सिद्धक्षेत्र कमेटी के मंत्री बालचंद जी के द्वारा किया गया। मीटिंग में ग्रेटर ग्वालियर सकल जैन समाज की तीनों शैली लश्कर,ग्वालियर एवं मुरार से सेंकड़ों सदस्य उपिस्थित थे। जिन्होंने एक मत होकर श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा का ग्वालियर में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करने का निर्णय लिया।