इंदौर में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल की टेस्टिंग की गई
एमपीएसईडीसी द्वारा ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के पोर्टल की टेस्टिंग गत दिवस ई-दक्ष केंद्र इंदौर में की गई। इस हेतु योजना में पंजीबद्ध कैंडिडेट्स को केंद्र में बुलाकर उन्हें ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से भोपाल की टीम द्वारा योजना की जानकारी प्रदाय की गई एवं कैंडिडेट्स ने टेस्ट पोर्टल पर विभिन्न कोर्सेज हेतु अप्लाई किया। एंटरप्राइज द्वारा भी साथ में टेस्टिंग की गई।
इस कार्यक्रम में लगभग 30 कैंडिडेट्स ने भाग लिया एवं टेस्टिंग में सहयोग किया। भोपाल से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से एमपीएसईडीसी भोपाल के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत अग्रवाल एवं प्रबंधन टीम के साथ साथ डेवलपमेंट टीम ने भी भाग लिया। प्रबंध संचालक ने कैंडिडेट्स से भी चर्चा की एवं उनके प्रश्नों का जवाब भी दिया।
इंदौर से एमपीएसईडीसी के डिप्टी सीजीएम श्री डी.के. सर्राफ ने भाग लिया एवं कम्पनीज से कोआर्डिनेट किया। संचालन जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री अतुल दुबे, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री अतुल कुमार पाण्डेय एवं प्रशिक्षक सुश्री जागृति चौहान ने किया।