बिजली कंपनी के नए मुख्य महाप्रबंधक ने संभाला पदभार
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह से भेंट की। प्रबंध निदेशक ने मुख्य महाप्रबंधक को राज्य शासन एवं कंपनी की प्राथमिकताएं बताई। श्री चौहान का संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय, श्री तरूण उपाध्याय समेत अन्य कर्मचारियों, अधिकारियों ने भी स्वागत किया।