मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने न केवल मंत्री विजय शाह की याचिका पर FIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्हें सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने की कड़ी नसीहत भी दी। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने स्पष्ट शब्दों में मंत्री विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा, “आप मंत्री हैं, संवैधानिक पद पर हैं। क्या यह भाषा आपको शोभा देती है?” न्यायालय ने कहा कि जब देश संवेदनशील परिस्थितियों से गुजर रहा हो, ऐसे समय में जिम्मेदारी के पद पर बैठे किसी नेता से इस तरह की बयानबाज़ी की उम्मीद नहीं की जा सकती।
मंत्री विजय शाह के वकील ने दलील दी कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और उनके मुवक्किल ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है। इस पर CJI ने कहा कि अगर ऐसा है तो पहले हाईकोर्ट में क्यों नहीं गए? कोर्ट ने कहा कि 24 घंटे में कोई असाधारण नुकसान नहीं होगा और इस मामले पर अगली सुनवाई 16 मई को होगी। तब तक FIR पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामला गंभीर होते देख मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए।