Madhya Pradesh

आद्रा नक्षत्र में आज होगा सूर्य का प्रवेश,अच्छी वर्षा एवम उत्तम फसल उत्पादन का योग

Spread the love

मनोज जैन नायक

आद्रा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से वर्षा ऋतु का आगाज हो जाता है। इस वार गर्मी अधिक पड़ी है तो सामान्य बात है वर्षा अच्छी होगी। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने ज्योतिष गणना द्वारा बताया कि 21 जून रात्रि 12:05 बजे सूर्य आर्द्र नक्षत्र में प्रवेश करेगा इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मीन लग्न उदित हो चुका होगा पूर्णिमा तिथि,शुक्रवार,मूल नक्षत्र,शुक्ल योग, बव करण का संयोग बन रहा है।
जैन ने बताया सूर्य के आद्रा लग्न कुंडली का वर्षा, फसल,अनाजो, दाल,तिलहन की सभी उपज पर सीधा असर पड़ने से इनकी मंहगाई,और सस्ती को प्रभावित करती है। पूर्णिमा तिथि में आद्रा नक्षत्र में प्रवेश से जनता में खुशी,सुख समृद्धि रहेगी वर्षा सामान्य कही अधिक होगी। तिल तिलहन,दलहन,चना, किराना,मूंग,उड़द ,हल्दी में तेजी का रुख वर्ष में आगे बनेगा।
शुक्रवार को आद्रा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से जनता सुरक्षित और अपने आप को शांति का अनुभव करेगी श्रम का उचित मूल्य मिलेगा देश में फिल्म एंड्रस्टीज का आकर्षण युवाओं में बढ़ेगा लोगो का भोग- विलासिता की तरफ आकर्षण बढ़ेगा। उस दिन मूल नक्षत्र होने से वे मौसम वर्षा से दलहन, तिलहन मूंग,मोठ की पैदावार कम होने से आगे इनके अच्छे दाम बढ़ने से तेजी बनेगी।
जनता में संक्रमण रोग फैलने से भय बनेगा।
शुक्ल योग होने से पृथ्वी पर वर्षा अच्छी होगी दक्षिण, पश्चिमी दिशा,विहार,केरल,हरियाणा,दिल्ली,उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड में अधिक वर्षा बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त रहेगा।
बव करण से खेती की उपज अच्छी होगी वर्षा अनेक स्थानों पर समय अनुसार होती रहेगी इस से कृषक वर्ग प्रसन्न रहेगा।
आद्रा लग्न मीन लग्न होने से केंद्र में सूर्य, बुध,शुक्र की युति एवम इनपर चंद्रमा की दृष्टि से कुल मिलाकर वर्षा सामान्य और कुछ स्थाने पर अति वर्षा, बाढ़ से जन धन हानि भूस्खलन के योग बनते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *