राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न
सुरेन्द्र विश्वकर्मा
इंदौर, मध्य रोलबॉल के मुख्य पधाधिकारी हेमंत जोशी ने बताया की 25 अगस्त 2024 को भोपाल मै सब जूनियर राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई रोलबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से ऑब्जर्वर श्री विक्रम सिंह की निगरानी में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई निर्णायक की भूमिका अंकित खत्री, अंकित रावल, विनीता गौड, मयंक गुरूवचन दीपेश ओजश राजेश ने निभाई राज्य से तकरीबन 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह चौहान कैलाश चौधरी। जी सुरेंद्र जी विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया बालक वर्ग मै प्रथम भोपाल द्वितीय भोपाल जिला तृतीय इंदौर वहीं बालिका वर्ग मै प्रथम इंदौर द्वितीय भोपाल तृतीय स्थान भोपाल जिला हासिल किया चयनित खिलाड़ी दिनांक 12 सितम्बर से 15 2024 तक बेलेवाड़ी स्टेडियम पुणे मै आयोजित राष्ट्रीय में मध्य प्रदेश की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी