कुछ ऐप्स चुरा रहे आपके फोन से फोटो और बाकी डेटा
एक डराने वाली बात सामने आई है. पता चला है कि प्ले स्टोर पर 12 ऐसी ऐप्स हैं जो हमारे फोन से फोटो और बाकी डेटा चुरा रही हैं. McAfee ने कुछ ऐसे ऐप्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें ‘Xamalicious’ कहा गया है. कंपनी के अनुसार, मैलवेयर से संक्रमित ऐप्स फोन की एक्सेसिबिलिटी पाने के लिए ‘सोशल इंजीनियरिंग’ का इस्तेमाल करते हैं, जिससे डिवाइस के यूज़र को पता चले बिना कमांड-एंड-कंट्रोल सर्वर के साथ कंम्यूनेकेट करने की अनुमति मिलती है.इसी बीच जालसाज फोन में दूसरा पेलोड डाउनलोड कर देता है, और वह फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है. फिर वह यूज़र की मर्जी के बिना विज्ञापन पर क्लिक करता है, ऐप इंस्टॉल करता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स करीब 3,27,000 डिवाइस को टारगेट कर रहा है. इन ऐप्स में तीन ऐसे ऐप्स हैं जिन्हें 1,00,000 लोगों ने डाउनलोड किया गया है. कंपनी ने सख्ती से कहा है कि इन ऐप्स को तुरंत फोन से डिलीट कर देना चाहिए.