Indore Metro

महर्षि एकेडमी सभागृह में हुआ एकल काव्य पाठ

Spread the love

देवेंद्र साहू

पीथमपुर , अखिल भारतीय साहित्य परिषद् पीथमपुर के बैनर तले महर्षि एकेडमी सभाग्रह में शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में एकल काव्य पाठ की प्रस्तुति के लिए जिला शाजापुर से वाह भाई वाह शो में कविता सुनाने वाले कवि जगदीश गुर्जर को आमंत्रित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के ‘अध्यक्ष ‘हरीश वर्मा हंस ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ और शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। माँ लक्ष्मी और वाल्मीकि जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण के बाद अतिथि कवि जगदीश गुर्जर का ‘अध्यक्ष ‘हरीश वर्मा हंस ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अजय डहेरिया ने शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जी की महिमा पर विचार व्यक्त किए उसके उपरान्त अतिथि कवि जगदीश गुर्जर ने धमाकेदार कविता पाठ का आगाज किया। कवि जगदीश गुर्जर की हास्य कविताओं ने श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। दो घंटे चले इस काव्य पाठ से हाल तालियों की गढ़गढ़ाहट से अनवरत गुंजता रहा। अंत में संचालन कर रहे हरीश वर्मा हंस ने वाल्मीकि और शरद पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शहीदों के बलिदान को याद कर राष्ट्र पर समर्पित होने की इच्छा व्यक्त की। उन्होने कहा —

भगतसिह राजगुरु सुखदेव का बलिदान जिंदा हैं।
आजाद बिस्मिल और अश्फाख का बलिदान जिंदा हैं।
वतन के वास्ते जिसने चूमा फाँसी के फंदे को,
वतन पर हम भी मर जाएं यही अरमान जिंदा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *