समाजसेवी रमेश दोशी को मित्र मंडल की और से सेवा राशि भेंट की गई
प्रवीण जोशी
इंदौर। बीते कई वर्षो से कैंसर पीड़ितो की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश करने वाले 81 वर्षीय समाजसेवी रमेश दोशी को सुभाषचौक मित्र मंडल द्वारा सहयोग राशि भेंट की गई। इस राशि का उपयोग कैंसर पीडि़तों की दवाई एवं उनके परिजनों को आने जाने मे लगने वाला खर्च, बच्चों की पढाई एव हर माह लगने वाले राशन खर्च मे होगा। इस अवसर पर सिंध युवा परिषद के सचिव कमल बाधवानी व उधोगपति रमेश चौकसे के नेत्रत्व मे रमेश दोशी का सम्मान भी किया गया। यह जानकारी संस्था के योगेन्द्र सांड ने दी। इस अवसर पर अशोक पाटनी ,अनिल जैन. विकास गोसावी,विजय जैन अंशुल जैन व पवन विशेष रूप से उपस्थित थे।