वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण जोशी सम्मानित
एक गरिमामय समारोह में सांसद शंकर लालवानी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण जोशी को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. ने तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में मीडियाकर्मीयों के सम्मान समारोह का आयोजन जाल सभागृह में किया था।
इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रवीण कक्कड, पंकज संघवी, डॉ. जितेंद्र मतलानी, पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल, हरदेश दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खारीवाल, सुदेश तिवारी और नवनीत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।
अर्जुनसिंह राजपूत ने बताया कि प्रवीण जोशी बीते 38 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय है। वर्तमान में प्रवीण जोशी मासिक पत्रिका अर्पण समर्पण मे कार्यकारी संपादक और वीकली स्पूतनिक् में विशेष प्रतिनिधि है। इस उपलब्धि पर अनेक इष्ट मित्रों ने प्रवीण जोशी को अनंत शुभकामनाएँ देते हुए बधाई दी।