त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए: मिश्रा, जिला न्यायाधीश
महू , मेन स्ट्रीट व्यापारी संघ महू द्वारा आयोजित ध्याजरोहन के आयोजन में मुख्य अतिथि अनीश मिश्रा जिला न्यायाधीश झाबुआ द्वारा ध्वजारोहण किया गया और अपने उद्बोधन में कहाकि हमारे देश के वीर सेनानियों ने अपनी जान की परवाह करे बिना देश के लिए संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई उनके त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए
इस अवसर पर श्रीमती करुणा लोहारिया दिनेश गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक संजय विजयवर्गीय आलोक गर्ग, नीरज वर्मा ,शकुंतला विजयवर्गीय, हर्ष, अंकित प्रजापति, आदि द्वारा किया गया
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गीत जन गण मन के साथ कार्यक्रम का समापन स्वल्पा हार के बाद किया गया इस अवसर पर श्रुति सोलंकी, खुशी दादू ,दिव्यांशी विजयवर्गीय, विनोद गर्ग, श्रीमती अंशु खंडेलवाल ,आदि अनेक लोगों का सहयोग रहा कार्यक्रम मैं दीनदयाल नेगी ,दीपक रघुनाथ, पंकज मेंठी ,कमलेश मिश्रा, सहित समस्त व्यापारी बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित विजयवर्गीय एवं आभार प्रदर्शन समाजसेवी प्रद्युम माहेश्वरी द्वारा किया गया।