राज्यसभा सांसद नवीन जैन गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित
मनोज जैन नायक
जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति, राज्यसभा सांसद नवीन जैन को गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है ।
भारत सरकार ने गृह मंत्रालय के लिए परामर्शदात्री समिति का गठन किया है। समिति में गृह मंत्री अमित शाह समेत पांच मंत्री, 15 लोकसभा सांसद और 13 राज्यसभा सांसद हैं। समिति में राज्यसभा सांसद नवीन जैन को सदस्य नामित किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव उमंग नरूला ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि नवीन जैन रक्षा मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति के भी सदस्य हैं।
श्री अमित शाह गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री नित्यानन्द राय, राज्य मंत्री, गृह मंत्रालय और श्री बंदी संजय कुमार राज्य मंत्री, गृह मंत्रालय अध्यक्ष हैं।
श्री नवीन जैन की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय जैसवाल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी आगरा, महामंत्री कमलेश जैन सीए गुरुग्राम, जिनेश जैन अंबाह, महेंद्र जैन मधुवन, बालचंद जैन ग्वालियर, राजेंद्र भंडारी, एड. महेंद्र जैन, एड. धर्मेंद्र जैन मुरैना, रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, सुरेश जैन, रूपेश जैन दिल्ली, श्रेयांश जैन सन्नी अजमेर, सीए अजय जैन, सीए विमल जैन, मनोज जैन कोटा, सुनील जैन सूरत, सुनील जैन दिल्ली, मोहित जैन चीकू दिल्ली, अजय जैन शिवपुरी, रूपेश जैन धौलपुर, सुमन जैन मनियां सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।