National

प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते: टीएस सिंहदेव

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. उन्होंने राज्य को बड़ी सौगात दी. इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान मुझे उनकी अगवानी करने का अवसर मिला. आपका छत्तीसगढ़ में बहुत-बहुत स्वागत है. आज आप देने आए हैं, बहुत सारी चीजें देते रहे हैं, दे रहे हैं, और भविष्य में भी मिलती रहेंगी ऐसा मेरा विश्वास है. उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि आज रेल कॉरिडोर, ब्लॉक, सिकल सेल से ग्रसित नागरिकों को उनकी बेहतर पहचान और बेहतर उपचार के लिए जिस कार्य का सिलसिला चालू है, उसमें आज आपने अपनी उपस्थिति से गति दी है. डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा, मैं ये कहने से भी नहीं चूकना चाहूंगा कि मेरे अनुभव में मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया. राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर एक साथी केन्द्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे. मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में हम मिलकर संघीय ढांचे की व्यवस्था में इस देश को, इस प्रदेश को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे. चाहें वो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, औद्योगिकरण का क्षेत्र हो, रोजगार का क्षेत्र हो, हम साझा भागीदारी से सतत विकास करते रहेंगे. आपकी राज्य में उपस्थिति के लिए बहुत-बहुत आभार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *