भक्तिमय वातावरण में प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न, संगीत की थाप पर भगवान के सामने झूमे नाचे भक्त
आष्टा नगर में कन्नौद रोड स्थित दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज के आराध्य देव श्री टेकचन्द जी महाराज के प्राचीन मंदिर पर गुरुवार 22 फरवरी गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
प्राण प्रतिष्ठा में शिव परिवार एवं गुरु टेकचन्द जी महाराज का विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया, आष्टा दर्जी समाज के अध्यक्ष श्री राजीव पवार ने बताया कि ईश्वर की भक्ति से बड़ा आनंद कही नहीं हो सकता और जब ईश्वरीय दर्शन रूपी आनंद की प्राप्ति होती है तो सांसारिक सुख मानो विलुप्त हो जाता है, आज प्रभु की शरण में हम सभी समाजजनों ने उपथित होकर देश प्रदेश और नगर के लिए सुख समृद्धि की भी कामना की , इस विशाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति, युवा, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
