तीर्थ संरक्षणी महासभा मध्यप्रदेश ने पुरातत्व दिवस मनाया
राजेश जैन दद्दू
इंदौर , अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व दिवस के अवसर पर तीर्थ संरक्षणी महासभा मध्य प्रदेश के द्वारा इंदौर स्थित केंद्रीय संग्रहालय में पहुंचकर उप संचालक प्रकाश परांजपे से उनके कार्यालय में भेंट की, संस्था की ओर से सभी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। महासभा के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टी के वेद उनसे मध्य प्रदेश में जैन संस्कृति की सुरक्षा के बारे में चर्चा की इस अवसर पर देवेंद्र सेठी ने अपनी बात कही कैलाश लुहाडिया ने कहा कि हमारे इंदौर जिले के आसपास में धार,मांडव नालछा शाजापुर के आसपास जैन धरोहर अनेक जगह जैन संस्कृति बिखरी पड़ी है हर जगह खुदाई में जैन मूर्तियां पाई जाती है , जैन संस्कृति को सहेजने में सुरक्षा में सहयोग करे। जहां जो समाज के हक का हो उसे समाज को प्रदान किया जाए