Indore Metro

साहू समाज के संरक्षक ने मनाया अपना जन्मदिन

Spread the love

देवेंद्र साहू

श्री सकल पंच वेश्य बाथली साहू समाज सिलावट पूरा के संरक्षक व उद्योगपति दिनेश देवीलाल साहू ने अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया इस जन्मदिन के मौके पर साहू समाज सिलावट पूरा की धर्मशाला पहुंचकर श्री सत्यनारायण भगवान के मंदिर के दर्शन किए और कई गरीबों को रुपए देकर मदद की उसके पश्चात साहू समाज के सैकड़ो समाज बंधुओ के साथ मिलकर उन्होंने अपनी इंडस्ट्रीज परिसर पर केक काटा केक काटने के बाद सैकड़ो मित्रगण एवं समाज बंधुओ को भोजन की व्यवस्था भी रखी गई इस मौके पर साहू समाज के हजारों समाज बंधुओ ने व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष पहुंचकर फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर दिनेश देवीलाल साहू को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां दी इस मौके पर साहू समाज के सैकड़ो समाज बंधु मौजूद थे मुख्य रूप से साहू समाज के लक्ष्मी नारायण साहू ,राधेश्याम साहू, इंद्र कुमार साहू, साहू समाज अध्यक्ष जीवन साहू, दीपू यादव, सनी चौहान, चेतन साहू, जयंत साहू, शुभम साहू, विनोद साहू, मनीष साहू, सौरभ साहू, खूबचंद साहू, नरेश यादव ,बउआ यादव, प्रवीण मानवत, अमित चांदनी, निलेश जैन, ईश्वर पाटिल, जगदीश सेठ, राजू अग्रवाल, सुनील साहू, मनोज साहू, कमल साहू, फूलचंद साहू, राजेश साहू ,जीतू साहू, अनिल साहू, मुन्नालाल अमीरचंद्र साहू, अजय साहू, दीपक सोलंकी ,नरेंद्र वर्मा ,आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *