Indore Metro

विगत 28 वर्षों से निरन्तर निकल रही जीणमाता मंदिर की पालकी यात्रा

Spread the love

जय सिंह रघुवंशी

इन्दौर। माताजी के आकर्षक श्रृंगार के साथ प्रतिवर्षानुसार जीणमाता मन्दिर से निकलने वाली पालकी यात्रा इस वर्ष भी मन्दिर से निकलकर पाटनीपुरा, नंदानगर, एमआईजी व अटल द्वार होते हुए मंदिर पहुंची ।
जीणमाता मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुजनसिंह शेखावत ने बताया कि यह पालकी यात्रा विगत 28 वर्षों से निरन्तर निकल रही है। इस बार यात्रा में राम दरबार बैंड और राजकपूर बैण्ड दल ने पालकी के आगे गरबा चलाया जिस पर हजारों महिला-पुरुषों द्वारा गरबा किया।
शोभायात्रा में घोड़े-बग्घी आकर्षण का केन्द्र रहते है। पालकी यात्रा के पश्चात भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा का आयोजन श्री जीण माता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जीण सेना एवं सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *