Delhi

एनआईआरसी ने सीए विमल जैन को दिया यशस्वी सीए अवार्ड

Spread the love

मनोज जैन नायक

भारत की राजधानी दिल्ली में एन आई आर सी व्दारा आयोजित समारोह में सीए विमल जैन को यशस्वी सी ए अवार्ड देकर सम्मानित किया । विगत दिवस एन आई आर सी द्वारा यशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में आयोजित किया गया । जिसमें अखिल भारत वर्षीय जैसवाल जैन उपरोचिया सेवा न्यास के न्यासी एवं जैन समाज के वरिष्ठ सीए श्री विमल जैन को ‘यशस्वी सीए आवर्ड’ से सम्मानित किया गया। सीए विमल जैन देश की अर्थव्यवस्था में जीएसटी सलाहकार (भारत सरकार) के साथ साथ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हैं । श्री जैन अंहिसा प्रभावना के सीए जगत के प्रधान संपादक होने के साथ- साथ अनेकों संस्थाओ से जुडे हुए है।
सीए विमल जैन के सम्मानित होने पर न्यास परिवार, सन्मति फाउंडेशन, अहिंसा प्रभावना परिवार के साथ मनोज जैन शशि, अंकित जैन, डॉ.इन्दु जैन, नीरू जैन’, डॉ.अल्पना जैन, रितेश जैन, संजीव सोगनी, मनोज जैन नायक, चक्रेश जैन, सुरेश चंद जैन बाबूजी, सौरभ जैन, सुनील जैन वरवाई, दिनेश जैन टीटू, अजय जैन अजिया, मनोज जैन टिंवकल, कुंजल जैन, गोकुल चंद जैन ने बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *