वाहनों के बेहतरीन विकल्पों के साथ, मरीमाता क्षेत्र में टीवीएस का नया शोरूम
नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया साहू टीवीएस का उद्घाटन
इंदौर । भारत के अग्रणी व्यापारिक समूह टीवीएस वाहन ने अपनी नवीनतम शाखा इंदौर के मरीमाता, संयोगितागंज, उज्जैन रोड, राजमोहल्ला क्षेत्र में प्रारंभ की है , कंपनी ने साहू टीवीएस को अपना नया डीलर नियुक्त किया है ।
लॉन्चिंग कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए, टीवीस डीलरशिप के संचालक श्री दिनेश देवीलाल साहू, मनीष साहू ने कहा कि टीवीएस कंपनी भविष्य को ध्यान में रख कर परिवहन की पेशकश कर रही है। कंपनी के पास अनेक प्रकार के दोपहिया वाहनो की विस्तृत श्रृखला मौजूद है , युवा वर्ग से लेकर सीनियर सिटीजन के लिये कंपनी ने आरामदायक वाहनो को पूर्व से ही मार्केट में उतारा हुआ है , मरीमाता क्षेत्र में लंबे समय से दोपहिया वाहनो के शोरूम की कमी को साहू टीवीएस के रूप में दूर किया गया है । हमारे शोरूम पर न्यूनतम ब्याज दर पर आसान किश्तो में फायनेंस के माध्यम से वाहन क्रय करने की विशेष सुविधा दी जा रही है ।
साहू टीवीएस शोरूम का उद्घाटन करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिनेश देवीलाल साहू को बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक श्री संजय शुक्ला, श्रीआकाश विजयवर्गीय, श्री सुदर्शन गुप्ता ,श्री केके यादव, श्री दीपू यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।