Politics

खरगे के आवास पर NCP सुप्रीमो और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात

Spread the love

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। NCP सुप्रीमो और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच हुई इस मीटिंग के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ की आगे की रूपरेखा एवं रणनीति पर चर्चा की गई। खरगे के आवास पर तीनों नेताओं की बैठक हुई, जिसमें NCP नेता जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गुरदीप सप्पल भी मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी पोस्ट की। X पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘देश की जनता की आवाज और बुलंद करने के लिये आज राहुल गांधी के साथ NCP अध्यक्ष शरद पवार की भेंट हुई। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।’ वहीं, NCP सुप्रीमो ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। बैठक में सांसद राहुल गांधी, NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गुरदीप सप्पल भी मौजूद थे।’ सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन की आगे की रणनीति एवं रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *