मेडिकैप्स, एकाना, डैफोडिल, भवन्स, फुटबॉल टैलेंट कप के अगले दौर में
इंदौर, मेडिकैप्स इंटरनेशनल स्कूल में अंडर 12,15 एवं 18 बालक एवं बालिका फुटबॉल इंटर स्कूल टैलेंट कप का आयोजन किया गया।
आज पहले दिन खेले गए मैच में एक्याना , मेडिकैप्स , भवन्स , डेफोडील , विशवुड अपने-अपने एज ग्रुप के मैच जीत के एकल राउंड में प्रवेश किया। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य योगेश्वरी राठौड़, खेल अधिकारी भावेश बुंदेला, रमीज राजा, इमरान खान उपस्थित थे