सुहागिन महिलाओं को बेसब्री से होता है करवा चौथ व्रत का इंतजार, जाने शुभ मुहूर्त और करवा चौथ की तिथि
सुहागिन महिलाओं को बेसब्री से होता है करवा चौथ व्रत का इंतजार लेकिन इस बार के व्रत को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन पैदा हो गया है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि यह व्रत 31 अक्टूबर को है तो वहीं कुछ लोगों कहना है कि ये उपवास 1 नवंबर को होगा
करवा चौथ की तिथि और शुभ मुहूर्त करवा चौथ की तिथि : कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 31 अक्टूबर को 09:30 PM कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि अंत-01 नवंबर को 09:19 PM, लेकिन उदयातिथि मान्य होने की वजह से इस बार व्रत 01 नवंबर को रखा जाएगा। करवाचौथ का व्रत का मुहूर्त -01 नवंबर को शाम 05 बजकर 36 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट। आपको बता दें कि महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके करवा चौथ की पूजा करती हैं। इस दिन करवा माता और गणेश जी की पूजा करने के बाद चंद्रमा को अर्ध्य दिया जाता है। उसके बाद महिलाएं अपना निर्जला व्रत तोड़ती हैं। ये उपवास महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं तो वहीं कुंवारी कन्याएं ये उपवास अच्छे पति की कामना में करती हैं। चन्द्र मन का प्रतिनिधित्व करता है और महिलाओं का मन अधिक चंचल होता है इसलिए मन को स्थिर और शक्तिशाली बनाने के लिए करवा चौथ के दिन चन्द्रमा को अर्ध्य देने की परंपरा है।