Indore Metro

गुल्ल्क द्वारा पारिवारिक समरसता का महाकुम्भ

Spread the love

पारिवारिक समरसता की पाठशाला आयोजित

देश सेवा की भावना के उद्देश्य से संचालित संस्था गुल्लक का परिवार अब बड़ा हो गया है, गुल्लक संस्था द्वारा निपानिया स्थित पदम् श्री गार्डन में पारिवारिक समरसता की पाठशाला आयोजित की गई । उपस्थित परिवारों के सदस्यों को देश सेवा , समाज सेवा में सहभागिता पर प्रकाश डाला गया, निपनिया की सभी कॉलोनियों के हर घर में गुल्ल्क स्थापित कर उसमें एकत्रित किया गया धन समाज सेवा में लगाने के लिए संकप लिया गया । गुल्लक के 50-60 सदस्यो ने विगत तीन वर्षो से काकड बस्ती में गरीब बच्चो के शिक्षण, योग, निशुल्क पाठ्यपुस्तक सामग्री का वितरण में महती भूमिका निभाई है, लेकिन अब गुल्ल्क का परिवार बड़ा हो गया है इसमें 200 के लगभग परिवार शामिल है । कार्यक्रम में अनेक परिवारों के लोगो ने देशभक्ति के तराने गाकर उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध को कर दिया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी श्री रामजी लाल शर्मा, आध्यात्मिक व्यख्यान के लिए श्री रमेश जी, गीता व्याख्यान के लिए श्री राजेंद्र खरे जी को सम्मनित किया गया । कार्यक्रम को जीतेन्द्र सेंधव, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल ने सम्बोधित किया । राकेश महाशब्दे, सौरभ तोमर, निरंजन तोमर, हरीश पाटीदार, किशोर कदम, गोपाल कुमावत, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

गुल्ल्क द्वारा पारिवारिक समरसता का महाकुम्भ
गुल्ल्क द्वारा पारिवारिक समरसता का महाकुम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *