Sports

मप्र सीनियर महिला फुटबॉल टीम आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के लिए रवाना

Spread the love

मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 01 अक्टूबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक खरगोन में आयोजित किया गया। 14 दिवसीय चले इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत आज मप्र फुटबॉल संघ सचिव श्री अमित रंजन देव के मार्गदर्शन में 22 सदस्य मप्र सीनियर टीम का चयन करते हुए कोच आशीष पिल्ले (जबलपुर), सहायक कोच कल्याणी भावसार (खरगोन), मैनेजर चेतना धुर्वे(छिंदवाड़ा), फिजियो अपूर्वा सोनी (जबलपुर) को नियुक्त कर टीम को खरगोन से आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के लिए रवाना किया मध्यप्रदेश टीम का प्रथम मैच 19 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश से रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *