कल सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे खड़गे और कमलनाथ
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ 22 अगस्त को सागर में कांग्रेस की एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने आज बताया कि श्री खड़गे और श्री कमलनाथ 22 अगस्त को पूर्वान्ह 10.45 बजे वायुयान से भोपाल पहुंचेगे।नेताद्वय पूर्वान्ह 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सागर के लिए प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे सागर पहुंचेगे और वहां से सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे कजलीवन मैदान पहुंचेंगे।श्री खड़गे और श्री कमलनाथ दोपहर 1.30 बजे सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 02.15 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।