कन्याओं के चरण धुलाकर किया कन्या पूजन
सामाजिक गतिवधियों में अग्रणी संस्था एच सी मेहता सोशल वेलफेयर सोसायटी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर 2 से 10 वर्ष की कन्याओं का चरण धुलाकर पूजन किया तत्पश्चात् कन्याओं को उपहार वितरण किये ।
कार्यक्रम कृष्णबाग कालोनी के महादेव मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे एच सी मेहता सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित आर के शुक्ला , युवा समाजसेवी सी ए मनीष शर्मा, समासेविका श्रीमती सीमा यादव, पूर्व शिक्षक पंडित रामजीलाल शर्मा, रामदयाल दांगी, प्रियंका सिंह, सत्येन्द्र भदौरिया ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को लेकर अपने विचार रखे ।
संस्था के अध्यक्ष मनीष मेहता ने बताया कि हमारी संस्था समय समय पर विभिन्न सामाजिक गतिवधियों का संचालन करती आ रही है जिसमें निशुल्क हेल्थ केंप, जरूरतमंदो को निशुल्क दवाईयों का वितरण, महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण, स्लम एरिया में फूड पैकेट्स एवं गर्म कपड़ो का वितरण, स्कूली बच्चो को गत तीन वर्ष से लगातार स्टेशनरी , बेग आदि का वितरण , राष्ट्रीय पर्व पर सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिये सम्मान समारोह आदि । इसी क्रम में हम प्रतिवर्ष नवरात्रि पर कन्या पूजन भी आयोजित करते है इस वर्ष भी हमने लगभग 100 से अधिक छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हे उपहार वितरित किये ।