Indore Metro

भगवान पार्श्वनाथ पर डाक टिकट की घोषणा से जैन समाज में हर्ष

Spread the love

मनोज जैन नायक , राजेश जैन

इंदौर, जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के 2900 वें जन्मोत्सव और 2800वें निर्वाणोत्सव पर भारत सरकार डाक टिकट जारी करने जा रही है। चूंकि इस कार्य मे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम भूमिका रही है, इसलिए समस्त जैन समाज ने उनका आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि जैन समाज ने कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भगवान पार्श्वनाथ पर स्मारक डाक टिकट जारी करने की मांग रखी थी। सिंधिया ने इस अनुरोध को सहृदयता से लेते हुए केंद्र सरकार तक पहुंचाया। इसके बाद सरकार ने भगवान पार्श्वनाथ पर डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया। जैन सखी संगठन की अध्यक्ष, समाजसेविका भावना जैन ने कहा कि भगवान पार्श्वनाथ जी का जीवन अहिंसा और करुणा का आदर्श माना जाता है। उन्होंने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, अपरिग्रह का मार्ग दिखाया था। उन पर डाक टिकट जारी होना समस्त जैन समाज के लिए हर्ष और गौरव का विषय है। सरकार तक प्रभावी ढंग से हमारी बात पहुंचाने के लिए हम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
जैन समाज के वरिष्ठ एडवोकेट करन सिंह जैन, राजेंद्र भंडारी अध्यक्ष जैन तीर्थ टिकटोली दूमदार, ओम प्रकाश जैन मंत्री, दिनेश एडवोकेट कोषाध्यक्ष, अनिल जैन प्राचार्य अध्यक्ष बड़ा मंदिर कमेटी मुरैना, विनोद जैन तार वाले महामंत्री, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार जैन, मनोज जैन वरेह वाले कार्य अध्यक्ष श्री गोपाल दिगंबर जैन संस्कृत सिद्धांत महाविद्यालय मुरैना, महेंद्र कुमार जैन एडवोकेट, सुनील भंडारी मंत्री, सुनील सूरत अध्यक्ष, विमल जैन पूर्व अध्यक्ष यंग दिगंबर जैन फाऊंडेशन मुरैना, मनोज नायक पूर्व उपमंत्री बड़ा मंदिर कमेटी मुरैना, रमाशंकर जैन नायक गढ़ी वाले, पदमचंद जैन एडवोकेट, योगेंद्र कुमार जैन बैंक कॉलोनी, नितिन जैन, सत्येंद्र जैन, सोनू जैन बरहाना, विवेक जैन विक्की, महावीर प्रसाद जैन बरेथा वाले, वीरेंद्र कुमार जैन रथोल का पुरा वाले, विनोद जैन बक्से वाले यंग दिगंबर जैन फाऊंडेशन मुरैना, जैन सद्भावना सहयोग समूह मुरैना, जैन मित्र मंडल मुरैना, जैसवाल महिला मंडल, पल्लीवाल महिला मंडल, जैन सखी संगठन, धर्मेंद्र एडवोकेट, सुनील जैन पूची, सुनीत जैन पलपुर वाले, सुनील जैन बीमा एजेंट, अभिषेक जैन टीटू, राजीव जैन टीटू, पंकज जैन मेडिकल, राहुल जैन, अक्षय भंडारी, महेश जैन परीक्षा वाले, महावीर जैन वराहना, अजय जैन, राजकुमार जैन, महेश चंद्र जैन बंगाली, पवन जैन रतिरामपुरा वाले, पदम चंद जैन चेटा वाले, प्रवीण जैन चेता वाले, अशोक जैन आदि ने भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *