जैन मिलन महिला विहर्ष माधोगंज का शपथग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न हुआ
(मनोज जैन नायक)
ग्वालियर , भारतीय जैन मिलन क्रमांक 2 के स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा की शपथग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न हुआ। भगवान महावीर के 2550 वा निर्वाण वर्ष महोत्सव भी मनाया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन की वीरांगना बहिनो ने गेम्स व हाऊजी खेली नवीन पदाधिकारियों व नवीन सद्स्य को शपथ दिलाई। जैन मिलन महिला विहर्ष की सभी वीरांगना बहनों का सहयोग मिला
इसमें मुख़्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति वीरांगना शीला जैन जी,राष्ट्रीय सयुंक्त मंत्री अति वीर राजेश जैन जी , क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरांगना अनीता जैन जी क्षेत्रीय मंत्री अति वीर महेंद्र जैन जी, क्षेत्रीय उप मंत्री वीरांगना अंजली जैन जी, ग्रुप ए की संयोजिका वीरांगना प्रीती जैन, राष्ट्रीय सद्स्य वीरांगना लता जैन जी शामिल रही ।अध्यक्ष वीरांगना ममता जैन, सचिव वीरांगना सरोज जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना दीपा जैन, उपाध्यक्ष ललिता जैन ,सहसचिव वीरांगना सोनम जैन , सह कोषाध्यक्ष वीरांगना संगीता जैन , सांस्कृतिक मंत्री वीरांगना नीलम जैन, प्रचार मंत्री वीरांगना रेखा जैन, को नवीन कार्यकारणी में चुना गया।अन्य सभी कार्यकाणी के नवीन सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।