दिल्ली में अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई ओपन अन्तरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश धम्मिका काई कराते के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण , 11रजत व 11कांस्य पदक प्राप्त किए। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है , जिन खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उनमे नवांश रोमडे, आस्था रायकवार, दिया एस कुमार, दक्ष रायकवार ,ऋषभ जैन, निष्ठा रायकवार, चैतन्य गुप्ता, अंकित झनके, अमय शर्मा व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है मायरा शर्मा, चिन्मय गुप्ता ,शिवांश रोंमडे, जिगिशा नरूला, अन्वेशा दुबे, सानिया पाटीदार, रिषभ जैन, आरना भट्ट, रिद्धी काले, जिगिशा नरूला , अमंय शर्मा (ओपन वर्ग) व काँस्य पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है शौर्यवीर सिंह, सम्यक जैन ,लक्ष्य पटेल, प्रियांश व्यास,
दिशिता गोयल, गोरानवी गुप्ता, दिया एस कुमार ,अदनान मालवीय, निशिका काजला व शिवांश रोम डे रहे।
पदक प्राप्त खिलाड़ियों को धम्मिका काई कराते एसोसिएशन मध्य प्रदेश के चीफ कोच श्री कैलाश बाथम, सेक्रेटरी श्री विष्णु रायकवार ,टीम के कोच नीरज रायकवार ने खिलाड़ियों को बधाई देकर सम्मानित किया