PoliticsMaharashtra

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ है का नारा हिट

Spread the love

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों और यूपी के उपचुनावों में योगी आदित्यनाथ का बंटेंगे तो कटेंगे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ है का नारा हिट होता दिख रहा है। यूपी, महाराष्ट्र और झारखंड इन राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ का दिया नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ छाया रहा। पूरे चुनाव का केंद्र बिंदु बना रहा। योगी आदित्यनाथ ने हिंदू वोटों को ध्रुवीकृत करने और विपक्ष खासकर कांग्रेस के जातिगत जनगणना के दांव की काट के लिए ये नारा उछाला था। उनका नारा चुनाव में सुपर हिट साबित होता दिख रहा है। महाराष्ट्र में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोटिंग की खुल्लमखुल्ला अपील की थी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना सज्जाद नोमानी ने मुस्लिमों से एमवीए के पक्ष में वोट देने की अपील की। बीजेपी ने इसे ‘वोट जिहाद’ के तौर पर प्रचारित किया। मुस्लिमों से इस तरह से किसी खास पार्टी या गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपीलों ने योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की अपील बढ़ा दी। कहीं न कहीं, इससे वोटों को ध्रुवीकरण हुआ और महायुति को इसका सीधा फायदा मिला। महाराष्ट्र में महायुति की जीत का श्रेय लाडकी बहना जैसी स्कीम और अन्य फैक्टर्स के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ के आक्रामक चुनाव प्रचार को भी निश्चित तौर पर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *