आने वाले 5 सालों में हर बहन को लखपति दीदी बनाउंगा : शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि उनकी जिंदगी का लक्ष्य है, जनता की जिंदगी बेहतर बनाना। हर बहन को आने वाले 5 सालों में लखपति दीदी बनाउंगा। घर का कामकाज करने के साथ ही जिनकी साल की आमदनी एक लाख रूपए से ज्यादा हो वह है लखपति दीदी।
श्री चौहान ने बुधनी, सिवनी मालवा और सोहागपुर में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सेवा करेंगे तो ऐसी करेंगे कि जमाना भी याद रखेगा। उन्होंने कहा कि, वे जहां से भी गुजरते हैं बच्चे उन्हें मामा-मामा कहकर प्यार लुटाते हैं। ऐसा रिश्ता शायद ही किसी नेता का अपनी जनता से होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने सभा में उमड़े जनसैलाब से अपील करते हुए कहा कि अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, आप सबको शिवराज सिंह चौहान बनकर बुधनी सीट जिताना है और मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी विकास और जनकल्याण की दृष्टि से अग्रणी विधानसभा है। विकास के इन कामों को और भी आगे बढ़ाना है और इसलिए बुधनी में भारतीय जनता पार्टी जरूरी है। वहीं श्री चौहान ने कहा कि, बुधनी में अगर आप देखेंगे तो यहां देवी लोक बन रहा है। सांस्कृतिक पुनरुत्थान का पूरे मध्यप्रदेश में एक दौर है। चाहे महाकाल महालोक हो, एकात्म धाम हो, अद्वैत लोक हो, हनुमान जी का लोक हो, चाहे वनवासी राम लोक हो, राम राजा लोक हो, हमने केवल सड़क, स्कूल, पुल, पुलिया, अस्पताल ही नहीं बनाएं हैं बल्कि भारत की सांस्कृतिक परंपरा को हमारी सनातन संस्कृति को भी आगे बढ़ाने के अनेकों काम किए हैं।श्री चौहान ने कहा कि तीन चीज़ें ऐसी है जिनके कारण भाजपा की सरकार बननी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है। श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश, दुनिया को दिशा दिखाएगा। कई मामलों में दिखा रहा है कि न केवल राष्ट्र का मान-सम्मान और वैभव बड़ा है, बल्कि विकास हो या जनकल्याण हो, सभी दृष्टियों से देश आगे बड़ा है। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पिछले 18 वर्षों में मध्य प्रदेश का कायाकल्प किया है और आज हम विकसित राज्यों की अग्रिम श्रेणी में खड़े हुए हैं।