पवित्र जल को बड़े तालाब में प्रवाहित किया
ओम शिव शक्ति सेवा मण्डल रजि भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि प्रदेश में खुशहाली एवम सुख शांति बनी रहे इसके लिए मण्डल सदस्यों द्वारा तीन पवित्र स्थान जिसमें अमरनाथ गुफा के जल , बूढ़ा अमरनाथ स्थित गौरी कुंड के जल एवम वैष्णो देवी के जल को पंडित गिरीश मिश्रा जी द्वारा विधि विधान एवम मंत्रोच्चार द्वारा पूजन कर पवित्र जल को शीतल दास की बगिया से बड़े तालाब में प्रवाहित कराया गया* । पूजन की शुरुआत छोटे से बालक अर्जित पांडे द्वारा दीप जलाकर किया गया ।
*इस पुनीत कार्य में मंडल सचिव रिंकू भटेजा ,गुड्डू अग्रवाल ,योगेश श्रीवास्तव,सचिन सेवारमानी ,मनोज पांडेय, प्रदीप सोनी , ब्रजेश पाठक, गजेन्द्र ठाकुर ,अमरीश पटेल , मुकेश रायकवार , सचिन आर्य ,गजेंद्र ठाकुर ,प्रकाश पाटिल , समाधान पाटिल, शिवराम पाटिल ,मुकेश यादव ,राज शाक्य , किशोर भिरूढ ,दिनेश राय ,राधा यादव,दीपा यादव ,सुनीता सिंह , पूनम वर्मा ,रितिका ,शिवानी, रुक्मणि ,रेखा ,लक्ष्मी सहित अनेकों मंडल सदस्य शामिल थे।