Madhya Pradesh

हाईटेक नर्सरी के पौधे पूरे देश में ग्वालियर की पहचान बनायेंगे:नरेन्द्र सिंह तोमर

Spread the love

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरार ग्रामीण क्षेत्र को 85 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से 31 किलोमीटर लम्बाई में बनने जा रही बहुप्रतीक्षित सड़क का भूमिपूजन किया। लगभग 10 मीटर चौड़ाई में यह डामरीकृत सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू होकर खुरेरी से गणेशपुरा, बिजौली, इकहरा, सिरसौद व गुन्धारा होते हुए जिगनिया तक बनेगी। ग्राम सिरसौद में आयोजित हुए सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी। साथ ही यहाँ व्यापारिक गतिविधियाँ भी बढ़ेंगीं। उन्होंने यह भी कहा कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने जा रही हाईटेक नर्सरी में उत्पादित पौधे पूरे देश में जायेंगे, जिससे देश भर में ग्वालियर की पहचान बनेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने की। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँअर सिंह जाटव, लोकमाता अहिल्याबाई बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र पाल व जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा खुशी की बात है कि मुरार व ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र को तीन तहसीलें, हाईटेक नर्सरी (फ्लोरीकल्चर गार्डन) व पोटैटो एरोपोनिक लैब, बड़ी-बड़ी सड़कों का जाल, दो सीएम राईज स्कूल तथा अस्पतालों की श्रृंखला मिली है। विकास कार्यों की यह सौगातें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह के विशेष प्रयासों से मिली है। उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के साझा प्रयासों से मध्यप्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदल रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होने जा रही हाईटेक नर्सरी में उत्कृष्ट किस्म के पौधों का उत्पादन होगा। इन पौधों की आपूर्ति केवल मध्यप्रदेश में ही नहीं सम्पूर्ण देश में होगी। श्री तोमर ने कहा कि भारत को पौधों का आयात न करना पड़े, इस बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस साल के बजट में 2200 करोड़ रूपए का प्रावधान नर्सरी को बढ़ावा देने के लिये किया है। इसी के तहत ग्वालियर में हाईटेक नर्सरी स्थापित हो रही है। इसी तरह ग्वालियर में पोटैटो एरोपोनिक लैब भी स्थापित होने जा रही है, जिससे मिट्टी के बिना भी हवा और पानी से हाईब्रीड आलू बीज तैयार होगा।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार ग्रामीण क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें दिलाने के लिये मुरार क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा बड़ी-बड़ी सड़कों व तीन तहसीलों के साथ बेहट में महाविद्यालय की सौगात तो मिली ही है। साथ ही सरकार ने चार स्थानों काशीबाबा, संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट, पवित्र भदावना धाम व जागेश्वर मंदिर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिये 15 करोड़ रूपए की धनराशि सरकार ने मंजूर की है।

सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र का शहरों की तरह सुनियोजित विकास हो रहा है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं क्षेत्रीय विधायक श्री कुशवाह के प्रयासों से इस क्षेत्र में 4 हजार करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्य मूर्तरूप ले चुके हैं। श्री कुशवाह की पहल पर केन्द्र व राज्य सरकार ने क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगात दी हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने आरंभ में पट्टिका का अनावरण कर खुरैरी से जिगिनिया तक बनने वाली सड़क और लगभग 6 लाख रूपए लागत से सिद्धबाबा से ग्राम सिरसौद से बनने जा रही सीसी रोड़ की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में सड़क से लाभान्वित होने जा रहे विभिन्न ग्रामो से आए ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *