Madhya Pradesh

ज्ञानतीर्थ पर 27 को ज्ञानसागर आचार्य पदारोहण समारोह

Spread the love

मनोज जैन नायक

सराकों के राम एवम सराकोद्धारक के नाम से विश्व में ख्याति प्राप्त आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का 12बां आचार्य पदारोहण दिवस समारोह 27 मई को मुरैना नगर एवम ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में विभिन्न अयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा ।
एबी रोड (धौलपुर -आगरा) हाइवे पर स्थित श्री दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर विराजमान बाल ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज छाणी परम्परा में सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता पंचम पट्टाचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की समाधि के पश्चात पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक उपाध्याय श्री ज्ञानसागर जी महाराज को अतिशय क्षेत्र बड़ागांव में विधि विधान पूर्वक 27 मई 2013 को आचार्य पद से विभूषित किया गया था ।
पूज्य गुरुदेव की स्मृतियों को याद करते हुए इस पुनीत दिवस पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन 26 एवम 27 मई को आयोजित किया जा रहा है । प्रथम दिन रविवार 26 मई को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मुरेना में गुरुभक्तों द्वारा अरिहंत प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवम विशेष पूजन अर्चना की जायेगी । शाम को 07 बजे से भक्तामर दीप महा अर्चना, भजन गायन, भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता, महा आरती एवम गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया है । सोमवार 27 मई को ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में प्रातः 07 बजे श्री जिनेंद्र प्रभु का जलाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की अष्ट द्रव्य से पूजन, चरणों की बंदना, आरती एवम गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा ।
उक्त समारोह में दिल्ली, मेरठ, अजमेर, अम्बाह, ग्वालियर, जोरा, बानमोर, राजाखेड़ा, धौलपुर, आगरा सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष से सैकड़ों की संख्या में गुरुभक्तों के सम्मिलित होने की संभावना हैं ।
ज्ञानतीर्थ महा आराधक परिवार एवम सकल जैन समाज मुरेना ने आचार्य पदारोहण दिवस समारोह में सभी गुरुभक्तों से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *