जीएसटी काउंसिल की 51वीं बैठक, निर्मला सीतारमण करेंगी फैसलों की घोषणा
जीएसटी काउंसिल की 51वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में हो रही है. थोड़ी देर में इसके लेकर वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी,वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती जी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में सम्मिलित हुआ. इस बैठक में जीएसटी दरों की समीक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.