National

G-20 डिनर गेस्ट लिस्ट: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रण नहीं

Spread the love

शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी-20 डिनर में आमंत्रित किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गेस्ट लिस्ट में हैं, उन्होंने इसमें हिस्सा लेने की पुष्टि की है. जबकि कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इस बड़े मौके पर आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जी-20 डिनर के निमंत्रण पर विवाद पैदा करने की कोशिश की, जिसमें उनको ‘भारत का राष्ट्रपति’ कहा गया था.

सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट और राज्य मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के सभी सचिव और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी इस डिनर की गेस्ट लिस्ट में हैं. बहरहाल मल्लिकार्जुन खड़गे संसद सदस्य, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष हैं. फिर भी उनको इस मौके पर नहीं बुलाया गया है. सूत्रों ने बताया कि किसी भी अन्य राजनीतिक दल के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. ममता बनर्जी के अलावा बिहार से नीतीश कुमार, झारखंड से हेमंत सोरेन, तमिलनाडु से एमके स्टालिन, दिल्ली से अरविंद केजरीवाल और पंजाब से भगवंत मान उन मुख्यमंत्रियों में से हैं, जिन्होंने पुष्टि की है कि वे डिनर में शामिल होंगे.

सूत्रों ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को ‘भारत का राष्ट्रपति’ बताने वाले निमंत्रण का विरोध करने के बावजूद जी-20 रात्रिभोज में शामिल होने का ममता बनर्जी का कदम शेख हसीना के साथ उनकी दोस्ती के कारण हो सकता है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, जिनके भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहने की संभावना है. वहीं सीपीआई (एम) ने दावा किया कि ममता बनर्जी के पास नई दिल्ली में कुछ ‘अतिरिक्त काम’ हो सकते हैं जैसा कि अतीत में भी देखा गया था. वहीं बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि ‘यह अच्छा है कि उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. राज्य की प्रतिष्ठा दांव पर है और वह पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए वहां जा रही हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *