Indore Metro

नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प आलीराजपुर में

Spread the love

संभागायुक्त श्री मालसिंह के मार्गदर्शन में 16 दिसंबर 2023 को इंदौर संभाग के आलीराजपुर जिले के ग्राम उमराली में जिला स्तरीय नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन होगा। इस कैंप की तैयारियों, प्रबंधों और व्यवस्थाओं के लिए संभागायुक्त श्री मालसिंह ने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस नि:शुल्क मेगा हैल्थ कैंप का लाभ अधिक से अधिक जिलेवासियों को मिले इसके दिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इंदौर के विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ इस मेले में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कैम्प में एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों के काउंटर, दवाओं के वितरण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कैंप में चिकित्सकों की बैठक व्यवस्था, दवाओं के वितरण, लेबोरेटरी जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, ईसीजी मशीन से जांच हेतु पृथक-पृथक काउंटर एवं केबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कैंप में आने वाले मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए 20 काउंटर की व्यवस्था की जाए। लेबोरेटरी जांच हेतु काउंटर, दवाई वितरण हेतु काउंटर पृथक-पृथक बनाए जाए। प्रत्येक कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाए।

        संभागायुक्त ने कैम्प के बेहतर आयोजन हेतु पंजीयन, रिसेप्शन, सैम्पल जांच, दवाई वितरण, पेयजल, भोजन, मार्गदर्शन आदि के काउंटर एवं जानकारी देने हेतु पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक जिलेवासियों को इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागीय मैदानी अमले द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मरीजों को शिविर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न सामाजिक संगठनों, विभिन्न व्यापारी संघ, वालेंटियर्स आदि का सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ को ग्रामीणों को हैल्प कैंप की जानकारी पहुंचाने एवं आवश्यक दायित्व सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल पर पेयजल, विद्युत, बैठक व्यवस्था, काउंटर व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वीसी में कलेक्टर आलीराजपुर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने शिविर की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। वीसी में सीईओ जिला पंचायत आलीराजपुर श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, एसडीएम सोंडवा श्री योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

पैथोलॉजी जांच के लिए रनर्स तैनात किए जाए

        संभागायुक्त श्री मालसिंह  ने निर्देश दिए कि नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में जिन मरीजों की पैथोलॉजी जांच होगी उन्हें तत्काल रिपोर्ट प्रदान की जाए। साथ ही ऐसी जांच जो जिला चिकित्सालय में होगी, उस जांच के सैम्पल और रिपोर्ट ले जाने और रिपोर्ट समय सीमा में लाने के लिए रनर्स तैनात किए जाए।

सिकलसेल जांच हेतु विशेष व्यवस्था की जाए

        संभागायुक्त श्री मालसिंह ने निर्देश दिए कि नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में सिकलसेल जांच हेतु भी व्यवस्था की जाए। कैंप स्थल पर सिकलसेल बीमारी संबंधित जानकारी, स्क्रीनिंग, जांच तथा उपचार संबंधित पृथक से काउंटर तैयार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *