बचपन की यादों के साथ गेम्स खेलकर एंजॉय किया
प्रवीण जोशी
इंदौर । स्कूल ड्रेस पहनी,महिलाओ ने 2 चोटी बांध रखी थी, पीठ पर बेग और हाथ में बॉटल और लंच बॉक्स लिए मंच पर पहुची। मौका था
गुमास्ता नगर की सखी सहेली किटी पार्टी।
यह जानकारी देते हुए कुमुद् दीपक जैन ने बताया कि बचपन की थीम पर आयोजित पार्टी मे ग्रुप की सभी 15 महिलाओ ने बचपन की यादों को ताजा करते हुए गेम्स खेले और एंजॉय किया। स्कूली ड्रेस मे सजी धजी महिलाओ ने गिनती भी बोली और गणित के सवाल भी छुडाये। सवाल नहीं छुडाने पर सजा के रूप मे दंड बैठक लगाई गई। पार्टी मे पूजा, समता, विजया, रीता, साधना, रेखा, विनीता, ब्रजबाला ने खूब एंजॉय किया।