Indore Metro

संभागायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा

Spread the love

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने आज इंदौर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खाद की भंडारण व्यवस्था देखी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद सहूलियत के साथ मिलना चाहिए। संभागायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संभागायुक्त इंदौर जिले के मानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार , टीकाकरण आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

संभागायुक्त स्वास्‍थ्‍य  सेवाओं की जानकारी लेने के लिए टंट्याभील सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र मानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्‍थ्‍य   केन्द्र में उपलब्ध डॉक्टरों एवं स्टाफ की जानकारी ली। संभागायुक्त ने प्रत्येक वार्ड में जाकर स्वास्‍थ्‍य  सुविधाओं की जानकारी ली और संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया। चिकित्सालय में कई जगह गंदगी दिखने पर सफाई व्यवस्था  दुरूस्त  रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने यहां बने नवनिर्मित आदर्श पोषण पुनर्वास केन्द्र  का भी अवलोकन किया। संभागायुक्त द्वारा डबल लॉक केंद्र राऊ, सेवा सहकारी समिति मानपुर, सहकारी साख समिति गवली पलासिया और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र डोंगरगांव का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

  संभागायुक्त ने जानापाव कुटी गांव मेन रोड पर रूक कर किसान श्री जवाहर पाटीदार से बातचीत की। उन्होंने किसान से पूछा कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।  इस दौरान उन्होंने मजदूरी कर रही महिलाओं से भी बातचीत की। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि क्या उन्हें  लाडली बहना योजना के तहत राशि मिल रही है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें  लाडली बहना योजना सहित अन्य शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

 इसके पश्चात संभागायुक्त  धार जिले के तहसील और जनपद कार्यालय धरमपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को समयावधि में निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कुछ शाखाओं में फाइलें अस्त-व्यस्त‍ पाये जाने पर उन्होंने रिकार्ड अद्यतन और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।

 इसके पश्चात संभागायुक्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने धरमपुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दशोरा और धेगदा पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वाचन केंद्र का निरीक्षण किया और ग्राम के शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र  पर सभी आवश्यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाये। उन्होंने उपस्थित बीएलओ से कहा कि मतदान केन्द्र पर मौजूद रहें। मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य गंभीरता से करे इसके लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य करे। नये मतदाताओं के नाम जोड़े जाये एवं मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटायें जायें। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन करें।

  निरीक्षण के दौरान उन्होंने छाया, पानी, बिजली, रैम्प, आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ पुख्ता हो। मतदान केन्द्रो में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई करवाई जाये। मतदान केन्द्र पर आने वाले ना‍गरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *