मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियां संकलित करने के लिये बनाया गया कम्यूनिकेशन प्लान
इंदौर जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में मतदान दलों की रवानगी से लेकर उनके सकुशल मतदान केन्द्रों पर पहुंचने, मतदान की हर दो घंटे में जानकारी एकत्रित करने, मतदान दलों की मतदान केन्द्रों से वापसी आदि जानकारी लगातार लेने के लिये कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसके लिये 118 अधिकारी/कर्मचारी तैनात किये गये हैं।
इन कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें अलग-अलग विभागों के कुल 118 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, सहायक नोडल अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा एवं मास्टर ट्रेनर श्री आशीष तिवारी ने कम्यूनिकेशन दल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्हें उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि कम्यूनिकेशन दल द्वारा मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दलों के रवाना होने एवं बूथ पर सकुशल पहुंचने की रिपोर्ट ली जायेगी। मतदान दिवस पर अलग-अलग निर्धारित समय अंतराल पर मतदान के प्रतिशत की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की जायेगी। इस कार्य हेतु कम्यूनिकेशन दल द्वारा 2 मोबाईल ऐप्लीकेशन मत प्रतिशत एप, मार्गदर्शन एप की सहायता भी ली जायेगी। जिसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।