OthersBHOPAL आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने जनसम्पर्क भवन में किया ध्वजारोहण August 15, 2024 journalistdesk01 Spread the love आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जनसम्पर्क संचालनालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान्न वितरण भी किया गया।