मुहर्रम पर जुलूस के दौरान बवाल, जमकर बरसाए गए ईंट-पत्थर
झारखंड के धनबाद में भी मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान बवाल की खबर सामने आ रही है। यहां 3 कमेटी के बीच में भिड़ंत हुई है। इस दौरान कमेटियों के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गए। मामला जिले के झरिया स्थित कतरास मोड़ के चौथाई कुली का है। बताया जा रहा है कि यहां मुहर्रम जुलूस के दौरान 3 अखाड़ा कमेटियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान कमेटियों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। वहीं, पत्थरबाजी में 1 दर्जन से अधिक लोगों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।