मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पकड़ा
शहर में चोरी, नकबजनी लूट, डकैती, स्नैचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्षेत्र में वैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री अभिषेक आनंद एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन – 02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहा. पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के दिशा निर्देशन में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाकर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना कनाडिया की टीम को दिनांक 08.08.2023 को अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि, हाल ही में थाना कनाडिया क्षेत्र में मोबाईल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों से मिल हुलिये के व्यक्ति गोकुल नगर चौराहे पर लुटा हुआ मोबाइल कम दाम में बेचने के उद्देश्य से खडे हैं । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को गोकुल नगर चौराहे पर घेराबंदी कर कनाडिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान 1.देवराज सिंह आमलिया निवासी इंदौर , 2. सुनिल निगम निवासी इंदौर के रूप में हुई। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी 3. राजा बौरासी( जो कि अभी फरार है) के साथ मिलकर इन्दौर शहर के थाना कनाडिया क्षेत्र गुरुकृपा रेस्टोरेंट के सामने बिचौली मर्दाना रोड इंदौर पर मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। तथा पूर्व में भी इन्दौर शहर में लूट करने के अपराध पंजीबद्ध होना स्वीकार किया। आरोपियों ने अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी करने के लिये वारदात को अंजाम देना बताया।
पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से लूटा गया एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मोटरसायकल कुल किमती करीब 77,000/- रूपये का बरामद किया गया है। मामले में अभी एक अन्य आरोपी राजा बौरासी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी मोबाइल लूट आदि संबंधित अपराध पंजीबद हुए हैं इसके संबंध में जानकारी निकली जा रही है।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों का रिमांड लेकर और पूछताछ की जा रही है।