Indore Metro

आई-बस में सवारी कर, इंदौर पुलिस की टीम ने किया, सभी को महिला एवं बाल अपराधों और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक..

Spread the love

इंदौर- बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उनके लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने तथा लोगों में इस संबंध में सामाजिक जनचेतना लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

  इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) श्रीमती प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.07.23 को महिला सुरक्षा शाखा की निरीक्षक क्लेयर डामोर व स्टाफ, सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट श्री विक्रम देवड़ा ,नेशनल मेडलिस्ट सुश्री हिमांशी जाट की टीम, आई बस में सफर करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को केंद्रित करते हुए आई बस में आम यात्री बनकर पहुंची।

   टीम ने उन्हें, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनके शोषण एवं मानवदुर्व्यपार आदि के बारें में बताया तथा इनकी रोकथाम हेतु संचालित पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल-100 /112 और साइबर हेल्पलाईन, ऊर्जा डेस्क, आदि के बारे में जानकारी देते हुए पैंपलेट्स बाटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *