एग्जिट पोल सामने आते ही शेयर बाजार में बंपर तेजी
सोमवार सुबह बाजार खुलने से पहले ही शेयर मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली है। प्री-ओपन सेशन में बीएसई 2000 अंक और निफ्टी 1000 अंक की तेजी आई है। अगर बात शेयर की करें तो IRCTC, Adani Power, BPCL, HDFC Bank के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। दरअसल लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आते ही शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार ओपन होने के साथ ही Sensex और Nifty प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नया शिखर छू लिया। सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई। बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया। बीते कारोबारी सप्ताह भले ही शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला हो, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था।